Delhi News : अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले पूर्वोत्तर अध्ययन यात्रा का पोस्टर जारी
0 1 min 6 mths

दिल्ली के बुराड़ी में बसाया जाएगा पांडवकालीन इंद्रप्रस्थ नगर, डीडीए ग्राउंड में तेजी से चल रहा है काम

Delhi News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले पूर्वोत्तर अध्ययन यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही अभाविप के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन (ABVP National Conference) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसके लिए दिल्ली के बुराड़ी स्थित डीडीए ग्राउंड पर इंद्रप्रस्थ नगर के नाम से टेंट सिटी भी तैयार किया जा रहा है। इस बीच दिल्ली में इस अधिवेशन के लिए पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

अभाविप द्वारा बसाई जा रही इस अस्थायी टेंट सिटी ‘इंद्रप्रस्थ नगर’ के मुख्य सभागार का नाम परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह रहे स्व. मदनदास देवी के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही इस इंद्रप्रस्थ नगर के आवासीय परिसरों के द्वारों के नाम महाराज सूरजमल तथा सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखे जाएंगे।

Delhi News in Hindi

अमृत महोत्सवी वर्ष मना रहा है अभाविप

Delhi News : बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर परिषद की ओर से इस वर्ष को अमृत महोत्सवी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली में आयोजित होने वाला अभाविप का 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन (ABVP National Conference) भी खास होने वाला है।

इसे देखते हुए दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए पोस्टर का भी विमोचन किया जा चुका है। पोस्टर विमोचन के अवसर पर अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा, राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह, अभाविप के दिल्ली प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री और दिल्ली की प्रदेश सह-मंत्री कुमारी मीनाक्षी खनाल भी मौजूद रहीं।

Delhi News

देश के हर कोने से आएंगे विद्यार्थी

Delhi News : इस मौके पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि 7 से 10 दिसंबर तक होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेशन (ABVP National Conference) में देश के हर कोने से विद्यार्थी आएंगे। अधिवेशन में अभाविप की 75 वर्षों की संगठनात्मक यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ावों की जानकारी दी जाएगी।

Delhi News : पत्रकारों से बात करते अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल
Delhi News : पत्रकारों से बात करते अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल

उन्होंने बताया कि छात्र आंदोलन की प्रमुख शक्ति के रूप में विद्यार्थी परिषद के योगदान को भी दर्शाया जाएगा। इस अधिवेशन में देश के सभी हिस्सों से भाग ले रही युवाशक्ति के माध्यम से देश की विविधता में एकता का स्वरूप भी प्रदर्शित होगा।

Delhi News in Hindi

आधुनिकता के साथ ही अपनी जड़ों से भी परिचित कराने का प्रयास

Delhi News : याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन (ABVP National Conference) के दौरान यह प्रयास भी किया जाएगा कि विद्यार्थी आधुनिकता के साथ ही अपनी जड़ों से भी परिचित रहें और एक राष्ट्र के रूप में भारत की सतत् प्रवाहमान के स्वरूप को समझ सकें।

इसके लिए दिल्ली के बुराड़ी स्थित डीडीए ग्राउंड में पांडवकालीन राजधानी रही इंद्रप्रस्थ नगर के नाम से एक अस्थायी टेंट सिटी को भी तैयार किया जा रहा है। इस नगर के मुख्य सभागार का नाम अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह रहे स्व. मदनदास देवी के नाम पर रखा गया है‌। साथ ही इस इंद्रप्रस्थ नगर के आवासीय परिसरों के द्वारों के नाम महाराज सूरजमल तथा सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखे जाएंगे।

Delhi News

असम के गुवाहाटी से शुरू होगी पूर्वोत्तर अध्ययन यात्रा

Delhi News : उन्होंने बताया कि अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन (ABVP National Conference) से पहले पूर्वोत्तर भारत के राज्यों का शेष भारत के युवाओं से गहन परिचय करवाने के उद्देश्य से अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन (सील) के अंतर्गत ‘पूर्वोत्तर अध्ययन यात्रा’ का आयोजन भी किया जाएगा। यह यात्रा 5 नवंबर को असम के गुवाहाटी से शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के अंतर्गत देश भर के अलग-अलग राज्यों के 75 विद्यार्थी पूर्वोत्तर राज्यों की प्राकृतिक विविधता, पारिवारिक एवं सामाजिक संरचना आदि के अध्ययन की दृष्टि से भ्रमण के लिए निकलेंगे। दिल्ली में इस पूर्वोत्तर अध्ययन यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की बड़ी मांग! इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच!