कुल 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का हो गया ऐलान!
0 1 min 1 mth

Delhi News : भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आम चुनाव 7 चरणों में करवाए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, जबकि सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवे चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण की वोटिंग 25 मई को सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी।

Lok Sabha Election Dates In Jharkhand

चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश के सभी राज्यों में लोकसभा चुनाव की तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं। झारखंड में लोकसभा चुनाव चार चरण में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 13 मई को, जबकि चौथा और अंतिम चरण 1 जून को संपन्न होगा।

झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों के लिए मतदान होगा। झारखंड में 13 मई को सिंहभूम, खूंटी और लोहरदगा में, 20 मई को चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में, 25 मई को राजधानी रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर में तथा 1 जून को राजमहल, दुमका और गोड्डा में लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।

Lok Sabha Election 2024 Dates Announced

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सबसे पहले कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व। उन्होंने बताया कि इस बार 96.8 करोड़ वोटर्स वोट डालने जा रहे हैं। यानी लगभग 97 करोड़ लोग लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे।

उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में लगभग 1.8 करोड़ वोटर्स ऐसे हैं, जो किसी भी चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले हैं। इसके अलावा 20-29 साल की उम्र के बीच के वोटर्स की संख्या 19.47 करोड़ है। चुनाव आयोग ने बताया कि जिन उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड हैं, उन्हें तीन बार इसकी जानकारी देते हुए इश्तिहार देना होगा।

Lok Sabha Election 2024 News

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं, 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार देशभर में मतदाता लिंगानुपात 948 है। 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के पास मौजूद मतदाता सूची के अनुसार 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और 100 साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता वोट डालेंगे।

Lok Sabha Election Result Dates

चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान फेक न्यूज फैलाए जाने पर भी चिंता जताई है। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी काफी नजर रहेगी और फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस दौरान कुछ पंक्तियां भी सुनाईं, जिनकी शुरुआत थी ‘झूठ के बाजार में रौनक बहुत है, मगर यह बुलबुला है।’

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून, 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में खत्म होने वाला है। जम्मू और कश्मीर में भी चुनाव होने हैं।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच! Lok Sabha Election में सभी 14 सीटें जीतने के लिए भाजपा की नई रणनीति NSUI Jharkhand ने हादसे के शिकार ताइक्वांडो खिलाड़ी को कैसे दी मदद!