Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा!
0 1 min 4 weeks

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में सड़क के किनारे एक संदिग्ध वस्तु (Suspicious Object) की सूचना पर पुलिस ने जब जांच की, तो सभी के होश उड़ गए। दरअसल वह संदिग्ध वस्तु कुछ और नहीं, बल्कि प्लास्टिक में लिपटा एक जिंदा बम था। बम मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने भागलपुर में सड़क किनारे प्लास्टिक में लिपटा बम बरामद किया है। अब पुलिस CCTV से सुराग तलाश रही है। पुलिस का कहना है कि जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद इलाके में रविवार की रात बम मिला है।

Suspicious Object Found In Bhagalpur

पुलिस ने बताया कि रात लगभग साढ़े नौ बजे सड़क के किनारे संदिग्ध वस्तु के पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद बबरगंज के थानेदार रविशंकर अन्य पदाधिकारियों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि प्लास्टिक में लिपटी हुई कोई वस्तु सड़क के किनारे पड़ी थी।

छानबीन में पता चला कि प्लास्टिक में जिंदा बम लिपटा पड़ा है। बम मिलने की सूचना पर इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लोगों से शांत रहने और भयभीत न होने की अपील की। साथ ही बम मिलने की सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को दी गई।

Suspicious Object In Bihar

बम मिलने के बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया और बम को निष्क्रिय किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की। पूछताछ के दौरान लोगों ने आशंका जताई कि असामाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने के इरादे से बम रखा है।

पूछताछ के दौरान वहां पर बम रखने वालों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका। चुनाव का समय निकट होने के कारण पुलिस बहुत ही बारीकी से मामले की जांच में जुट गई है।

Suspicious Object Found

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे CCTV के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। चुनाव का समय निकट होने के कारण पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लग लगी है कि बम रखने वाले आरोपी कौन हैं।

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बम कहां से लाया गया है। इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की गई है।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच! Lok Sabha Election में सभी 14 सीटें जीतने के लिए भाजपा की नई रणनीति NSUI Jharkhand ने हादसे के शिकार ताइक्वांडो खिलाड़ी को कैसे दी मदद!