ABVP Ranchi ने इस विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन, मुख्य द्वार पर भी जड़ दिया ताला!
0 1 min 1 mth

Ranchi News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP Ranchi) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा छात्रों के विभिन्न मूलभूत एवं शैक्षणिक समस्याओं को लेकर दोनों परिसरों में मुख्यद्वार पर तालाबन्दी की गई। गौरतलब है कि विगत कई महीनों से विश्वविद्यालय में अनेकों समस्या व्याप्त है, परंतु उसका सुध लेने वाला कोई नहीं है।

उपस्थित इकाई अध्यक्ष सतीश केसरी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रथम कार्य है प्रवेश, परीक्षा और परिणाम पर कार्य करना, परंतु कहीं न कहीं अभी परिसर में छात्रों को शैक्षणिक दुरावस्था का सामना करना पड़ रहा है।

ABVP Ranchi Locks DSPMU

सतीश केसरी ने कहा कि BBA ओर MBA जैसे वोकेशनल कोर्सेज, जिसमें छात्र सामान्य कोर्सेज से कई गुना ज्यादा शुल्क का वहन करते हैं, परंतु 2-3 महीनों से उनकी कक्षाएं न के बराबर संचालित हो रही है। हमने कुलपति के समक्ष मांग रखी है कि वोकेशनल की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हों, अन्यथा पुनः विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा।

ABVP Ranchi Protest

उपस्थित निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रणव गुप्ता ने कहा कि वोकेशनल कॉर्सेज में शिक्षकों की भारी कमी है। कुछ समय पूर्व शिक्षक के नियुक्ति की अधिसूचना जारी हुई थी, परंतु अब तक इस विषय पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया।

उन्होंने कहा कि शिक्षक का प्रथम कर्तव्य है कि सुचारू रूप से कक्षा का संचालन करना। परंतु वे अचानक से व्यस्तता का हवाला देकर क्लास लेने से मना कर देते हैं। परिणामस्वरूप दूर-दराज से आए छात्रों को मजबूरन बिना कक्षा किए लौटकर जाना पड़ता है। अतः कुलपति महोदय से हम सभी आग्रह करते हैं कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए।

ABVP Ranchi Protest In DSPMU

इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन नाग ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के सकारात्मक शैक्षणिक माहौल के कारण बड़ी मात्रा में छात्र यहां नामांकन लेते हैं। परंतु वर्तमान में कुछ समय से शैक्षणिक व्यवस्था में कमी आई है। सभी मूलभूत विषयों को कुलपति महोदय के समक्ष रखी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी एवं अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

इस मौके पर इकाई मंत्री अक्षिता वर्मा, गौरव कुमार, वरुण कुमार, कुणाल केशरी, दीपक, रितिक, सोनू, विवेक, नीतीश, हर्ष सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

-अनुवादक खबर ऑटोमेटेड फीड, मामूली संपादन


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच! Lok Sabha Election में सभी 14 सीटें जीतने के लिए भाजपा की नई रणनीति NSUI Jharkhand ने हादसे के शिकार ताइक्वांडो खिलाड़ी को कैसे दी मदद!