ABVP Delhi University की नई कार्यकारिणी की घोषणा
0 1 min 6 mths

राष्ट्र के पुनर्निर्माण के उद्देश्य से लगातार जारी है अभाविप का अभियान

Delhi News : राष्ट्र के पुनर्निर्माण के उद्देश्य से कार्यरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों को लगातार जागरूक कर रहा है। इसी क्रम में अभाविप की दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई (ABVP Delhi University) की नई कार्यकारिणी गठित की गई। नई कार्यकारिणी में हिंदू अध्ययन केंद्र के छात्र नवनीत को अभाविप दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई का अध्यक्ष और पीएचडी की शोधार्थी सौम्या वर्मा को इकाई का मंत्री पद सौंपा गया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए अभाविप के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने बताया कि अभाविप दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई के सत्र 2023-24 की नई कार्यकारिणी की घोषणा दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में हुई। कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित अभाविप उत्तरी विभाग के प्रमुख डॉ. ललित पांडेय ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की।

ABVP Delhi University News in Hindi

विद्यार्थी परिषद ने हमेशा किया रचनात्मक कार्य

ABVP Delhi University की कार्यकारिणी की घोषणा के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष नवनीत ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने हमेशा रचनात्मक कार्य किया है और इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र का पुनर्निर्माण है। इस उद्देश्य के लिए अभाविप के कार्यकर्ता लगातार कार्य कर रहे हैं।

ABVP Delhi University की नई कार्यकारिणी में इन्हें मिला अध्यक्ष और मंत्री पद
ABVP Delhi University की नई कार्यकारिणी में इन्हें मिला अध्यक्ष और मंत्री पद

उन्होंने कहा कि समाज का उत्थान विद्यार्थियों के हाथों ही संभव है। प्रत्येक शैक्षिक परिसर में विद्यार्थी परिषद का कार्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से ही होता है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से एकजुट होकर अभाविप को और भी सशक्त बनाने का आह्वान किया।

ABVP Delhi University

अभाविप ने समाज और महिलाओं पर बढ़ाई छात्रों की सक्रियता

अपने उद्गार व्यक्त करते हुए ABVP Delhi University की नवनिर्वाचित मंत्री सौम्या वर्मा ने कहा कि अभाविप के नेतृत्व में छात्रों की सक्रियता समाज और महिलाओं के विषय में लगातार बढ़ रही है। उन्होंने अभाविप दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई का मंत्री पद दिए जाने के लिए संगठन का धन्यवाद भी व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि वे संगठन के विचार को प्रसारित करने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए छात्र हित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगी। यह उनकी कार्यकारिणी की प्राथमिकताओं में शामिल होगा।

ABVP Delhi University News

देशभक्ति को बढ़ावा देने का प्रयास

ABVP Delhi University इकाई की नई कार्यकारिणी घोषित होने के बाद अभाविप दिल्ली प्रांत के मंत्री हर्ष अत्री ने भी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं में सकारात्मक देशभक्ति को बढ़ावा देने और राष्ट्रप्रेम का भाव जागृत करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है।

अभाविप दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई की घोषणा के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप, अभाविप दिल्ली प्रांत के उत्तरी विभाग प्रमुख डॉ. ललित पांडेय एवं दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष आयुष नंदन और मंत्री सपना दास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें: देवोत्थान एकादशी के अवसर पर मनेगा बाबा विद्यापति स्मारक समिति का स्थापना दिवस, बैठक में हुआ निर्णय

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की बड़ी मांग! इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच!