इस खास पुस्तक ने खींचा उप मुख्यमंत्री Keshav Prasad Maurya का ध्यान, सरकारी आवास पर किया विमोचन
0 1 min 3 mths

Lucknow Desk : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ‘इक्कीसवीं सदी में महिलाएं’ पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने इस पुस्तक की जमकर प्रशंसा भी की। पुस्तक का यह विमोचन कार्यक्रम लखनऊ के कालीदास मार्ग पर स्थित उप मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित किया गया था।

बता दें कि डॉ. उमेश कुमार गुप्ता ने महिलाओं की स्थिति और उनके सशक्तिकरण को लेकर ‘इक्कीसवीं सदी में महिलाएं’ नामक पुस्तक का बहुत ही गहराई के साथ लेखन किया है। इसके लिए उन्होंने विभिन्न कालों के दौरान महिलाओं की स्थिति का विशेष अध्ययन भी किया है।

Keshav Prasad Maurya Lucknow

पुस्तक का विमोचन करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह पुस्तक आदि काल से अब तक समाज में महिलाओं की स्थिति का दर्पण है। यह पुस्तक बताती है कि महिलाओं ने जिस प्रकार अपनी कुशलता, क्षमता और दक्षता को साबित किया है, उससे स्पष्ट है कि वे अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि आज की महिलाएं आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास से लबरेज हैं। वे पुरुष प्रधान इस युग में चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में भी अपनी योग्यता, काबलियत और कुशलता का लोहा मनवा रही हैं। इस पुस्तक में महिलाओं की स्थिति का बहुत ही शानदार तरीके से चित्रण किया गया है।

Keshav Prasad Maurya Book Release

बता दें कि डॉ. उमेश कुमार गुप्ता ने भारी अध्ययन और शोध के बाद इस पुस्तक का लेखन किया है। यह उनके द्वारा लिखी गई दूसरी पुस्तक है। पुस्तक के विमोचन के अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डॉ. उमेश कुमार गुप्ता को शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर डॉ. उमेश के पुत्र अभिषेक भी उपस्थित थे।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Kiara Advani ने अपनी खूबसूरती से फैंस को बनाया दीवाना, नाम सुनते ही आंखों में आ जाती है चमक

Kiara Advani – अपनी अदाओं से फैंस को कर रही हैं घायल

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच! Lok Sabha Election में सभी 14 सीटें जीतने के लिए भाजपा की नई रणनीति