झारखंड Police Association को जल्द मिलेगा मेडिकल इंश्योरेंस का लाभ, स्वास्थ्य मंत्री से मिला आश्वासन
0 1 min 3 mths

Ranchi Desk : झारखंड पुलिस एसोसिएशन (Police Association) को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मेडिकल इंश्योरेंस पर बड़ा आश्वासन दिया है। बन्ना गुप्ता ने कहा है कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों के मेडिकल इंश्योरेंस के मामले में सरकार गंभीर है और जल्द ही उन्हें इसका लाभ मिलेगा।

बता दें कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने 21 फरवरी, 2024 (बुधवार) को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष अपनी मांगें दोहराईं।

Police Association News in Hindi

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और महामंत्री मो. महताब आलम ने बताया कि एसोसिएशन ने अपने सदस्यों के हितों के लिए पहल करते हुए सरकार के पास सदस्यों का मेडिकल इंश्योरेंस करवाने की मांग रखी थी।

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने तीन माह पहले ही विभाग के पास ऑनलाइन प्रपत्र जमा कर दिया है। लेकिन अभी तक इस विषय पर कोई पहल होती नजर नहीं आई है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले में जल्द से जल्द कदम उठाने का आग्रह भी किया।

Police Association Jharkhand

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार इस विषय पर गंभीर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एसोसिएशन के सदस्यों को मेडिकल इंश्योरेंस का फायदा जल्द ही मिलेगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मेडिकल इंश्योरेंस शुरू करवाने के लिए बीमा कंपनियों से निविदा मांगी जाएगी। उपयुक्त निविदा के आधार पर जल्द ही कर्मचारियों को मेडिकल इंश्योरेंस का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Police Association Meeting

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और महामंत्री मो. महताब आलम ने बताया कि लगभग 2 माह से स.अ.नि से पु.अ.नि. में योग्य पदाधिकारियों की पदस्थापना नहीं हो सकी है। इसे लेकर पदाधिकारियों में भारी चिंता है। इस विषय पर पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) रांची से भी मुलाकात की गई है।

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) रांची से मिलकर प्रोन्नति के लिए योग्य पाए जाने वाले पदाधिकारियों की पदस्थापना का आग्रह भी किया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अनेक पदाधिकारी अब सेवानिवृत्त होने की स्थिति में पहुंच गए हैं।

इस पर पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि आगामी 2 से 3 दिनों में स.अ.नि. से पु.अ.नि. के लिए योग्य पाए जाने वाले पदाधिकारियों को पदस्थापित कर दिया जाएगा।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Priyanka Chopra : जो अमेरिका से भी करती हैं भारतीयों के दिलों पर राज

Priyanka Chopra – जो अमेरिका से भी करती हैं भारतीयों के दिलों पर राज

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की बड़ी मांग! इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच!