Ranchi News : कोकर दुर्गा पूजा पंडाल में मंत्रमुग्ध हो रहे हैं श्रद्धालु
0 1 min 7 mths

अपनी खास रचनात्मकता के लिए प्रसिद्ध है कोकर का दुर्गा पूजा पंडाल

Ranchi News : झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है। यहां के सभी पूजा पंडालों के पट खुल चुके हैं। श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव के साथ मां के दर्शन करके मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। इस बीच अपनी कलात्मक रचना के लिए मशहूर कोकर दुर्गा पूजा पंडाल में आने वाले श्रद्धालु मां का दर्शन कर भावविभोर हो रहे हैं।

बता दें कि कोकर दुर्गा पूजा पंडाल का पट शुक्रवार को खोला गया था। इसका उद्घाटन दक्षिण छोटानागपुर आयुक्त मनोज जायसवाल और रांची के पूर्व उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने किया था। पूजा पंडाल का पट खुलते ही मां के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लग गया है।

Ranchi News

माता की भावनाओं में बह रहे हैं श्रद्धालु

Ranchi News : कोकर दुर्गा पूजा कमिटी के मीडिया प्रभारी दामोदर प्रसाद और रोहित सिंह ने बताया कि पूजा पंडाल में मां का दर्शन करने वाले श्रद्धालु भक्ति की भावनाओं में बहते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि मां का दर्शन करके आंखें निहाल हो जा रही हैं। लोग मां के समक्ष पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि, शांति-सद्भाव एवं अमन-चैन की कामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोकर दुर्गा पूजा पंडाल को एक विशेष थीम पर तैयार किया गया है, जिसमें प्रवेश द्वार को हाथी के सूंड़ का रूप दिया गया है। मैकेनिकल थीम पर तैयार किया गया यह पंडाल दूर-दूर से श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचने में कामयाब साबित हो रहा है। साथ ही लगभग एक किलोमीटर तक लाइटिंग किए जाने से पूरा इलाका अत्यंत आकर्षक हो गया है।

Ranchi News in Hindi

पंडाल के उद्घाटन में ये रहे उपस्थित

Ranchi News : दामोदर प्रसाद और रोहित सिंह ने बताया कि कोकर दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह में कमिटी के अध्यक्ष चंचल चटर्जी, संयोजक राजू राम, मुख्य संरक्षक संतोष महतो, संजय राय, रमेश सिंह, युवराज पासवान, नवीन सिंह पोली, सूरज कुमार पासवान, संजय कुमार राम, वशिष्ठ लाल पासवान, रोहित रंजन पासवान, अमित कुमार चौरसिया, महावीर मिर्धा, बाबला पासवान, बिरेंद्र प्रसाद, सम्राट चटर्जी, विक्की सिंह, रोहित सिंह, गांधी, अशोक प्रसाद , संतोष शर्मा, बिट्टू राय, सोनू, रोशन यादव, मणिकांत, राकेश सिंह, सनी जयसवाल, सोनू सिंह, अविनाश राज, दीपू सिंह, हरी जायसवाल, शुभम सिंह सहित कमिटी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Jodhpur News : वरिष्ठ पत्रकार राकेश वशिष्ठ को जेसीआई ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, जानिए पूरी खबर

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच! Lok Sabha Election में सभी 14 सीटें जीतने के लिए भाजपा की नई रणनीति