मोराबादी में Jharkhandi Mahajatra की तैयारियां हुईं तेज, हुई विशेष बैठक
0 1 min 5 mths

Ranchi News : रांची का मोराबादी मैदान जल्द ही झारखंडी महाजतरा (Jharkhandi Mahajatra) का गवाह बनने को तैयार है। इसे लेकर मोराबादी मैदान में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में झारखंडी महाजतरा के लिए आगामी 31 जनवरी, 2024 और 1 फरवरी, 2024 की तिथि प्रस्तावित की गई है।

इस बैठक की अध्यक्षता अंतू तिर्की ने की। बैठक के बाद अंतू तिर्की ने बताया कि झारखंड के अलग-अलग गांवों में और अलग-अलग मौजा में आदिवासी परंपरा के अनुसार जतरा लगाई जाती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आयोजित बैठक का संचालन रवि मुंडा ने किया।

Jharkhandi Mahajatra News in Hindi

अंतू तिर्की ने कहा कि Jharkhandi Mahajatra की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में रांची जिले के कई प्रखंड एवं विभिन्न जतरा आयोजक, ग्रामीण तथा सामाजिक अगुवागण शामिल हुए। इस दौरान मोराबादी मैदान में खोड़हा मंडलियों के समागम का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि झारखंडी महाजतरा में शामिल होने वाले खोड़हा मंडलियों के समागम के लिए आगामी 31 जनवरी, 2024 और 1 फरवरी, 2024 की तिथि प्रस्तावित की गई है। इस विषय पर बैठक में शामिल सभी अगुवागणों ने सहमति दे दी है।

Ranchi Latest News

अंतू तिर्की ने बताया कि Jharkhandi Mahajatra में सामाजिक अगुवागण, संस्कृतिकर्मी, प्रतिभावान युवा और बुद्धिजीवी लोग अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान अपनी संस्कृति की सुरक्षा करने के साथ ही उसे और भी समृद्ध बनाने का संकल्प भी लिया जाएगा।

इस बैठक में अंतू तिर्की, कृष्णकांत टोप्पो, सूरज टोप्पो, पवन तिर्की, अनिल उरांव, महावीर लकड़ा, जगरनाथ तिर्की, हेमलाल मेहता, प्रतीत कच्छप, अर्जुन मुंडा, पार्षद सुजाता कच्छप, ज्योत्सना केरकेट्टा, रितेश उरांव, बिरसा पाहन, नरेश पाहन, अमित मुंडा, अभय भूटकुंवर, शिवा कच्छप, डब्लू मुंडा सहित कई संगठन के अगुवा शामिल हुए।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी पढ़ें: इस समिति ने शानदार तरीके से मनाई देवउठान एकादशी, तुलसी विवाह भी हुआ संपन्न

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की बड़ी मांग! इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच!