अगले 14 जनवरी को होगा Mithila Panchang का विमोचन, तैयारियां शुरू
0 1 min 5 mths

Ranchi News : मिथिला पंचांग (Mithila Panchang) सह कैलेंडर का विमोचन आगामी 14 जनवरी, 2024 को बड़े धूमधाम से किया जाएगा। यह विमोचन समारोह रांची के कचहरी चौक पर स्थित बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में समिति के पदाधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर उपरोक्त फैसला लिया।

बैठक के बाद विमोचन समारोह के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह मिथिलावासियों के लिए एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण आयोजन है।

Mithila Panchang News in Hindi

जयंत झा ने बताया कि Mithila Panchang सह कैलेंडर के विमोचन के दौरान बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। रांची के लोकसभा सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में मिथिला पंचांग का विमोचन करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में झारखंड के सत्ताधारी विधायक एवं झामुमो के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो भी शामिल होंगे। मिथिला पंचांग का विमोचन समारोह दोपहर 1 बजे शुरू होगा और पंडित आचार्य मुकेश झा भास्कर पूरे विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोचार के साथ यह कार्यक्रम संपन्न करवाएंगे।

Mithila Panchang in Ranchi

बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि झारखंड एवं बिहार सहित देश और दुनिया के विभिन्न कोनों में रहने वाले मिथिलावासी इसी Mithila Panchang के अनुसार ही पूरे साल भर हर तरह के पर्व-त्योहार मनाते हैं। इसलिए इस पंचांग का काफी अधिक धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व भी है।

उन्होंने कहा कि मिथिला पंचांग सह कैलेंडर के विमोचन के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों एवं साहित्यकारों के बीच इसका वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर मिथिला पंचांग की विशेषताओं के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

Ranchi News in Hindi

जयंत झा ने बताया कि Mithila Panchang के विमोचन समारोह के दौरान कार्यक्रम में शामिल होने वालों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की पूरी व्यवस्था होगी। साथ ही समारोह में आने वाले अतिथियों के लिए विशेष तौर पर मिथिला के खास व्यंजन भी परोसे जाएंगे।

इस संबंध में आयोजित बैठक में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा, मृत्युंजय झा, डॉ. पंकज राय, उदित नारायण ठाकुर, अमरेंद्र आजाद, ज्ञानदेव झा, आलोक झा, मनोज झा, पवन झा, अशोक मिश्रा, राजेश झा, कृतेष झा, गौरीशंकर झा, पूर्णेंदु ठाकुर, संतोष मिश्रा, मुकेश झा, प्रभाकर ठाकुर, राकेश चौधरी, हेमंत झा, आशुतोष झा, रामसेवक महतो, अनुप झा, सुजीत झा, मोहित झा, सूर्यकांत सिंह, जय शंकर दुबे, रमेश भारती, भानु कच्छप, बिमल कच्छप सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी पढ़ें: मोराबादी में Jharkhandi Mahajatra की तैयारियां हुईं तेज, हुई विशेष बैठक

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की बड़ी मांग! इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच!