Ranchi News : अभाविप ने खोला मोर्चा
0 1 min 6 mths

छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए चंदा तक इकट्ठा करने को हैं तैयार : रोहित शेखर

Ranchi News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए कृतसंकल्प है। आवश्यकता पड़ी, तो छात्र खुद ही शौचालय साफ करने से भी नहीं हिचकेंगे। छात्रों के सामने कई प्रकार की समस्याएं हैं, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। महाविद्यालय प्रशासन को इन समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रांची महानगर मंत्री रोहित शेखर ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने बताया कि अभाविप की डोरंडा महाविद्यालय इकाई ने महाविद्यालय अध्यक्ष गोपाल चौहान के नेतृत्व में महाविद्यालय प्रशासन को छात्रों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए प्रधानाचार्य को एक 11 सूत्री मांग-पत्र सौंपा है।

Ranchi News in Hindi

महाविद्यालय प्रशासन से की समस्याओं के समाधान की मांग

Ranchi News : रोहित शेखर ने बताया कि अभाविप ने महाविद्यालय प्रशासन से छात्रों की समस्याओं के अविलंब समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि अभाविप ने हमेशा छात्रों की समस्याओं को लेकर प्रखर रूप से काम किया है। इसी क्रम में महाविद्यालय प्रशासन को मांग-पत्र सौंपा गया है।

उन्होंने कहा कि यदि महाविद्यालय प्रशासन ने जल्द से जल्द उनकी मांगों पर ध्यान देकर समस्याओं का समाधान नहीं निकाला, तो छात्र अपनी समस्याओं के समाधान के लिए खुद ही झाड़ू उठाकर शौचालय साफ करने से भी नहीं हिचकेंगे। आवश्यकता पड़ी, तो चंदा इकट्ठा करके भी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।

Ranchi News

अभाविप ने मांग-पत्र में क्या मांगें रखी हैं?

Ranchi News : अभाविप के रांची महानगर मंत्री रोहित शेखर ने बताया कि सौंपे गए 11 सूत्री मांग-पत्र में एनसीसी को स्थापित करना, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना, पर्याप्त शिक्षकों की कमी दूर करना, नियमित रूप से कक्षा न होना, शैक्षणिक भवन का दुरुस्त न होना, महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ, खेल प्रकोष्ठ, नामांकन प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों में छात्रों का प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित कराने जैसी मांगें शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त मांग-पत्र में शौचालय की ठीक से सफाई न होना, व्यवसायिक प्रबंध के प्लेसमेंट प्रकोष्ठ को दुरुस्त करना एवं पैकेज में बढ़ोतरी करवाना, सभी विभाग के पुस्तकालय एवं नई शिक्षा नीति के तहत पुस्तक एवं उचित बैठने की व्यवस्था करवाना, अनावश्यक असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर सख्त कार्यवाही एवं प्रतिबंध लगाया जाना तथा खेल विभाग को दुरुस्त कर विभाग की कक्षा उपलब्ध करवाना जाए एवं विभाग में खेल के प्रशिक्षक नियुक्त किया जाना भी शामिल है।

Ranchi News in Hindi

ये लोग रहे मौजूद

Ranchi News : अभाविप की डोरंडा इकाई की ओर से मांग-पत्र सौंपे जाने के दौरान परिषद के रांची महानगर मंत्री रोहित शेखर, इकाई अध्यक्ष गोपाल चौहान, मंत्री रोहित यादव, कार्यालय मंत्री ऋत्विक, कृष्ण, विनीत, राजश्री, नंदिनी, अरुण, अंशुमन सहित अनेक छात्र मौजूद थे।

बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में जोरदार उत्सव, कोजागरा पर्व पर मिथिलावासियों का जमावड़ा

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच! Lok Sabha Election में सभी 14 सीटें जीतने के लिए भाजपा की नई रणनीति