फांसी से बचकर भारत लौटे Indian Navy के कर्मी, भारत को बड़ी सफलता
0 1 min 3 mths

Delhi Desk : कतर में फांसी की सजा पाने वाले Indian Navy के आठों कर्मी रिहा हो गए हैं। इनमें से 7 को सकुशल भारत ले आया गया है। इन पूर्व नौसैनिकों की रिहाई को भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। भारत सरकार ने इनकी रिहाई पर खुशी जताई है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि हम अपने नागरिकों की रिहाई और घर वापसी के लिए कतर के अमीर के फैसले की सराहना करते हैं।

विदेश मंत्रालय के अनुसार सजा पाए आठ में से सात भारतीय नागरिक वापस भारत लौट आए हैं। इन्हें कतर की एक अदालत ने जासूसी के आरोप में अक्टूबर 2023 में फांसी की सजा सुनाई थी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि हम अपने नागरिकों की रिहाई और घर वापसी के लिए कतर के अमीर के फैसले की सराहना करते हैं।

Indian Navy News in Hindi

Indian Navy के इन पूर्व कर्मियों को अगस्त 2022 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये सभी दोहा स्थित अल दाहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजिज में काम करते थे। इनके ऊपर पनडुब्बी परियोजना की जासूसी करने का आरोप लगाया गया था। लेकिन इनके ऊपर लगाए गए आरोपों को कभी सार्वजनिक नहीं किया गया था।

इन आठों कर्मियों को यहीं से जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

बता दें कि अल दाहरा ग्लोबल कंपनी कतर के सैन्य बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को प्रशिक्षण एवं अन्य सेवाएं उपलब्ध करवाती है। इन आठों कर्मियों को यहीं से जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया था। इन्हें एक साल से अधिक समय तक जेल में रखने के बाद अक्टूबर 2023 में कतर की निचली अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी।

Indian Navy Officials

कतर की अदालत की ओर से Indian Navy के इन पूर्व कर्मियों को मौत की सजा सुनाने के फैसले पर भारत के नागरिकों सहित केंद्र सरकार भी हैरान रह गई थी क्योंकि कतर ने इस संबंध में पहले कोई जानकारी नहीं दी थी। इनके परिजनों की ओर से इनकी रिहाई और सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई जा रही थी।

भारत ने कतर की अदालत के इस फैसले के खिलाफ जोरदार अपील की थी।

इसके बाद विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि वह सभी राजनयिक चैनलों का उपयोग करके इन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध करवाएगा। भारत ने कतर की अदालत के इस फैसले के खिलाफ जोरदार अपील की थी। सरकार के प्रयासों से बाद में इन आठों कर्मियों की फांसी की सजा को खत्म कर दिया गया था।

India Qatar Relations

सूत्रों का कहना है कि Indian Navy के इन पूर्व कर्मियों की सजा को खत्म करने के पीछे भारत और कतर के बीच पहले से चले आ रहे बेहतर रिश्तों की बड़ी भूमिका रही है। यह भी कहा जा रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी के बीच दुबई में हुई मुलाकात ने भी इनकी रिहाई का रास्ता साफ किया है।

पीएम मोदी ने कतर में रहने वाले भारतीय समुदाय के बारे में अमीर से बात की थी।

बता दें कि पिछले 1 दिसंबर को पीएम मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी के बीच दुबई में कॉप-28 सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कतर में रहने वाले भारतीय समुदाय के बारे में अमीर से बात की थी। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद इन आठों कर्मियों की फांसी की सजा समाप्त करने और फिर उनकी रिहाई का रास्ता साफ हुआ है।

-अनुवादक न्यूज ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Shine Bright Like A Diamond गाने पर किसे फीचर कर रहे हैं मरियस म्युटिन!

Shine Bright Like A Diamond गाने पर इस मॉडल ने मचाया धमाल

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की बड़ी मांग! इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच!