Earthquake Update : भूकंप ने नेपाल में मचाई भारी तबाही, सैकड़ों की मौत
0 1 min 6 mths

भारत में भी भूकंप के झटकों से सहमे लोग, शुक्रवार देर रात आया था 6.4 तीव्रता का भूकंप

Delhi News : भूकंप के कारण नेपाल में भारी तबाही की खबर है। शुक्रवार देर रात 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण (Earthquake Update) नेपाल में लगभग ढाई सौ से अधिक लोगों के मारे जाने की बात सामने आई है। इस भूकंप के कारण भारत में भी लोग सहमे हुए हैं। शुक्रवार रात लगभग 11 बजकर 32 मिनट पर आए भूकंप के तेज झटके भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि में भी महसूस किए गए थे।

बता दें कि नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके भारत की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप में नेपाल में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 150 से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

Earthquake Update in Hindi

मृतकों में नलगढ़ नगर पालिका की उपमहापौर भी शामिल

नेपाल से मिले Earthquake Update के अनुसार रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई ने इस इलाके में 36 लोगों के और जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का ने यहां 44 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है। जाजरकोट के डीएसपी संतोष रोक्का ने बताया कि शनिवार सुबह 3 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में सबसे अधिक नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि मृतकों में नलगढ़ नगर पालिका की उपमहापौर सरिता सिंह भी शामिल हैं। जजरकोट में 55 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उनमें से पांच को सुरखेत के करनाली प्रांत अस्पताल ले जाया गया है।

Earthquake Update

नेपाल के प्रधानमंत्री घटनास्थल के लिए रवाना

Earthquake Update : इस बीच नेपाल सरकार ने बताया है कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ एक चिकित्सीय दल के साथ शनिवार की सुबह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। नेपाल की सेना और नेपाल पुलिस को बचाव और राहत कार्य में लगाया गया है।

इधर रुकुम पश्चिम के डीएसपी नामराज भट्टराई ने बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार आथबिस्कोट नगर पालिका में 36 लोगों के मारे जाने की सूचना है। सानीभेरी ग्रामीण नगर पालिका में भी पांच लोगों के मरने की खबर है। मलबे में अभी भी काफी लोगों के दबे होने की बात बताई जा रही है।

Earthquake Update in Hindi

नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था भूकंप का केंद्र

बता दें कि शुक्रवार देर रात लगभग 11 बजकर 32 मिनट पर नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप (Earthquake Update) आया, जिससे भारी तबाही हुई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

भारत की राजधानी दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, जिसके बाद लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बस्ती, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अमेठी, गोंडा, प्रतापगढ़, भदोही, बहराइच, गोरखपुर और देवरिया जिलों के साथ ही बिहार के कटिहार, मोतीहारी तथा पटना में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें: Ranchi News : होटवार जेल में मुलाकात के दौरान खोया बैग, लौटाने की गुहार

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की बड़ी मांग! इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच!