Shri Chaiti Durga Mandir का यह सेवा कार्य भक्तों के बीच है लोकप्रिय, हर शनिवार को जुटती है भीड़
0 1 min 3 mths

Ranchi Desk : श्री चैती दुर्गा मंदिर (Shri Chaiti Durga Mandir) भुतहा तालाब की ओर से 24 फरवरी, 2024 (शनिवार) को भक्तों के बीच भोग बांटा गया। मंदिर की ओर से किए जाने वाले सेवा कार्यों की एक कड़ी के रूप में माघ पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।

बता दें कि श्री चैती दुर्गा मंदिर भुतहा तालाब की ओर से सेवा कार्य किया जाता रहा है। इसी क्रम में हर शनिवार को भक्तों के बीच भोग भी बांटा जाता है। इस दौरान श्रद्धालु भारी संख्या में बड़ी ही श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं।

Shri Chaiti Durga Mandir Ranchi

इस संबंध में श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि हर शनिवार को मंदिर के समक्ष श्रद्धालु भारी संख्या में जुटते हैं। इस दौरान माता के भक्तों के बीच माता का भोग प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस शनिवार को भी मंदिर के पुजारी सुभाष चंद्र मिश्रा ने पूरे विधि-विधान के साथ माता की पूजा-अर्चना के बाद माता को भोग लगाया। इसके बाद मंदिर परिसर में जुटे माता के भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस प्रसाद में खिचड़ी, अचार, चिप्स, पूरी, सब्जी एवं कचौड़ी को शामिल किया गया था।

Shri Chaiti Durga Mandir News

नमन भारतीय ने बताया कि महासमिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू ने श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति की पुरानी कमिटी को भंग करने की अनुशंसा की है। मुख्य संरक्षक किशोर साहू के अनुसार आगामी पूजा से पूर्व पुरानी कमिटी को भंग करने का यह सबसे उपयुक्त समय है। इसलिए रविवार को मंदिर परिसर में ही सुबह 11 बजे महासमिति की एक आम बैठक भी बुलाई गई है।

उन्होंने कहा कि मुख्य संरक्षक किशोर साहू के आदेशानुसार रविवार को होने वाली आम बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद पुरानी कमिटी को भंग कर दिया जाएगा। इस आम बैठक में महासमिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने को कहा गया है।

Shri Chaiti Durga Mandir Activities

शनिवार को भक्तों के बीच माता के भोग का प्रसाद वितरित करने वालों में महासमिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू, रमेश सिंह, संजय सिंह (लल्लू सिंह), शंकर दुबे, राहुल सिंह, विशाल कृष्णा, शेखर गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राजू चौरसिया, महेंद्र वर्मा, जयकांत चौधरी, नमन भारतीय, राहुल रजक, संजय तिवारी, करण सिंह, मोहित रजक, आयुष रजक (पवन), आकाश रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक, अभिषेक रजक(बाबू) ,प्रियांशु वर्मा, सौरभ रजक, शेखर रजक, आयुष वर्मा, यश वर्मा सहित कई अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – Anushka Shetty अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस को बना रही हैं दीवाना, साउथ में भी लाखों हैं दीवाने

Anushka Shetty – फिल्मी पर्दे पर तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की बड़ी मांग! इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच!