Ranchi News : 'झारखंड के एससी-एसटी छात्रों के साथ केंद्र का सौतेलापूर्ण व्यवहार!'
0 1 min 6 mths

Ranchi News : केंद्र की मोदी सरकार झारखंड के दलित और आदिवासी छात्रों को पढ़ने ही नहीं देना चाहती। इसलिए झारखंड के एससी-एसटी छात्रों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि नहीं दी जा रही है। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद से फीस भी लगातार बढ़ रही है। लेकिन इन छात्रों की समस्याओं से केंद्र सरकार को कोई लेना-देना ही नहीं है।

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) झारखंड राज्य के सचिव त्रिलोकी नाथ ने रांची के काली स्थान रोड पर स्थित महेंद्र सिंह भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि यही हाल राज्य के बीएड के छात्रों का भी है।

Ranchi News in Hindi

Ranchi News : आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के एससी-एसटी विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए जारी की जाने वाले अपने हिस्से की राशि रोक रखी है। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत केंद्र सरकार की ओर से राज्य के एससी विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत और एसटी विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत राशि देने का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि शेष राशि का खर्च राज्य सरकार वहन करती है। लेकिन केंद्र सरकार झारखंड के एससी-एसटी छात्रों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि नहीं दे रही है। उन्होंने पूछा कि आखिर केंद्र सरकार झारखंड के छात्रों के साथ दोहरा रवैया क्यों अपना रही है।

Ranchi News

Ranchi News : त्रिलोकी नाथ ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड के लाखों छात्र अपने-अपने जिले के कल्याण पाधिकारी डीएसडब्ल्यू सहित अन्य पदाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। यहां के छात्र परेशान और हताश हैं।

उन्होंने झारखंड के भाजपा सांसदों और विधायकों से पूछा कि आखिर केंद्र की मोदी सरकार झारखंड के एससी-एसटी छात्रों को पढ़ने क्यों नहीं देना चाहती। आखिर ये सांसद, विधायक और नेता केंद्र सरकार से इन छात्रों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि जारी करने का दबाव क्यों नहीं बना रहे हैं।

Ranchi News in Hindi

Ranchi News : उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब छात्रों के बारे में सोचे-समझे बिना नई शिक्षा नीति लागू कर दी। इस कारण फीस में लगातार वृद्धि होती जा रही है। दूसरी ओर केंद्र सरकार ने छात्रों की स्कॉलरशिप की राशि भी रोक रखी है। यह कैसा व्यवहार है।

त्रिलोकी नाथ ने कहा कि बात केवल स्कॉलरशिप की राशि तक ही सीमित नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार ने तो पीएम आवास की राशि भी रोक रखी है। साथ ही गरीबों को मिलने वाले राशन पर भी केंद्र सरकार ने ब्रेक लगा रखा है। आखिर मोदी सरकार झारखंड के साथ दोहरा व्यवहार क्यों कर रही है।

Ranchi News

Ranchi News : त्रिलोकी नाथ ने आगामी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीएम 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातु में जनजाति गौरव दिवस मनाने आ रहे हैं। लेकिन उन्हीं की सरकार झारखंड के आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों का हक मार रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार एक तरफ झारखंड के साथ सौतेलापूर्ण व्यवहार कर रही है, दूसरी तरफ आदिवासी हितैषी बनने का नाटक भी कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा मोदी सरकार के नाटक को समझ चुकी है और यहां की जनता सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी।

Ranchi News : इस पत्रकार वार्ता के दौरान आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ के साथ सोनाली केवट, शिल्पी घोषाल, मोहम्मद सम्मी और छोटूराम महतो भी मौजूद थे।


यह भी पढ़ें: छठ व्रतियों के लिए बड़ा संकट, हेसाग में छठ पूजा पर संशय के बादल!

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की बड़ी मांग! इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच!