Pahadi Mandir Ranchi का ताला तोड़ने पर सियासी उबाल
0 1 min 8 mths

पहाड़ी मंदिर का ताला तोड़ने की घटना पर झारखंड में सियासी उबाल, सांसद संजय सेठ भड़के

Ranchi News : कांग्रेसी नेताओं द्वारा रांची के पहाड़ी मंदिर (Pahadi Mandir Ranchi) का ताला तोड़ना का मुद्दा गर्म हो गया है। इसे लेकर झारखंड की राजनीति में सियासी उबाल देखा जा रहा है। भाजपा ने खुलकर इस घटना को कांग्रेस की ‘गुंडई’ करार दिया है।

“कांग्रेस के नेता मुगल शासन के पदचिह्नों पर चलकर सनातनियों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने किसके आदेश से पहाड़ी मंदिर के कार्यालय का ताला तोड़ा। अगर ताला खुलवाना ही था, तो यह मजिस्ट्रेट की देखरेख में होना चाहिए था। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”

कांग्रेस के नेताओं पर रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर के कार्यालय का ताला तोड़ने का आरोप लगाते हुए रांची से लोकसभा सांसद संजय सेठ ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब गुंडई पर उतर आई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

Pahadi Mandir Ranchi News in Hindi

पहाड़ी बाबा के करोड़ों भक्तों का अपमान कर रही है कांग्रेस

Pahadi Mandir Ranchi : भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा कि कांग्रेस मुगल शासन के पदचिह्नों पर चलते हुए सनातनियों और पहाड़ी बाबा के करोड़ों भक्तों का अपमान कर रही है। पहाड़ी मंदिर में करोड़ों लोगों की आस्था है। कांग्रेस रांची की जनता का अपमान कर रही है, जो उचित नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है। कांग्रेस नेताओं ने आखिर किसके आदेश पर पहाड़ी मंदिर के ट्रस्ट का ताला तोड़ा। किसी मजिस्ट्रेट की देखरेख में ताला क्यों नहीं खुलवाया गया।

सनातनी परंपरा को समाप्त करने की साजिश

Pahadi Mandir Ranchi : संजय सेठ ने कांग्रेस पर सनातनी परंपरा को समाप्त करने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर तमिलनाडु में सनातनियों को खत्म करने की साजिश रची जा रही है, वहीं झारखंड में सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को छोड़कर तुगलकी फरमान पर उतर आई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड हेमंत सोरेन सरकार की देखरेख में कांग्रेस सनातनियों पर कुठाराघात कर रही है और सरकार द्वारा सनातनी परंपरा को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। यदि सरकार अभी भी नहीं चेती, तो आने वाले समय में सनातनी इस सरकार को माकूल जवाब देंगे।

Ranchi News : सनातन धर्म के विरुद्ध टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो – हिन्दू महासभा

कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की बड़ी मांग! इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच!