Khatu Shyam Ji की श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा की तैयारियां हुईं पूरी!
0 1 min 2 mths

Ranchi News : श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा को लेकर Khatu Shyam Ji के भक्तों का जोश लगातार बढ़ रहा है। इसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। आगामी 17 मार्च (रविवार) को यह पदयात्रा आयोजित की जाएगी। कुछ दिन पहले ही श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा के पोस्टर का भी विमोचन किया जा चुका है।

श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि आगामी 17 मार्च (रविवार) को रांची नगर में राजस्थान के श्री खाटू श्याम जी की परंपरा के अनुसार श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा का आयोजन होने वाला है। यह पदयात्रा पूरे 17 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके रांची के हरमू रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में ध्वजा समर्पण के साथ संपन्न होगी। इसे लेकर भक्तों और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।

Khatu Shyam Ji News Ranchi

संजय सर्राफ ने बताया कि बाबा खाटू श्याम जी की यह श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा रांची के नेवरी (विकास विद्यालय) के समीप श्री दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होगी। यह पदयात्रा रांची के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए 17 किलोमीटर की दूरी पूरी करेगी। रांची के हरमू रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में ध्वजा समर्पण के साथ इस पदयात्रा का समापन होगा।

उन्होंने बताया कि इस ध्वजा निशान पदयात्रा की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। पदयात्रा के लिए निर्धारित 17 किलोमीटर के मार्ग को भी चिह्नित कर लिया गया है। यह पदयात्रा बूटी मोड़, बरियातु रोड, कचहरी चौक और अपर बाजार से होकर गुजरेगी। उन्होंने बताया कि रांची में पिछले दो वर्षों से श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के तत्वावधान में यह आयोजन जारी है।

Khatu Shyam Ji News

समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि खाटू धाम की परंपरा के अनुसार बाबा खाटू श्याम के भक्त उनकी यह ध्वजा निशान की 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर Khatu Shyam Ji को ध्वजा समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो इस पवित्र महीने में कई ध्वजा पदयात्राएं होती हैं, लेकिन इस ध्वजा पदयात्रा के पीछे बड़ी मान्यता और आस्था शामिल है।

उन्होंने बताया कि मान्यता के अनुसार जो भी भक्त बाबा खाटू श्याम जी के निशान को अपने मन की बात कहता है और उसे सच्चे विश्वास के साथ श्री खाटू श्याम जी को अर्पित करता है, तो बाबा उन भक्तों की सारी मुरादें पूरी करते हैं।

Khatu Shyam Ji Temple In Ranchi

संजय सर्राफ ने बताया कि बाबा खाटू श्याम जी का कोई भी भक्त श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा में शामिल हो सकता है। बाबा खाटू श्याम जी के जो भी भक्त इस पदयात्रा में शामिल होना चाहते हैं, वे मोबाइल नंबर 9534033233, 9430055620, 8235575481 या 8210091921 पर संपर्क करके अपना नाम लिखवा सकते हैं और ध्वजा निशान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिशंकर परशुरामपुरिया, ललित कुमार पोद्दार, गोपाल मुरारका, अशोक लाडिया, रवि चौधरी, संजय परशुरामपुरिया, आनंद चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, प्रमोद परशुरामपुरिया, नवीन डोकानियां, राजेश ढांढनिया, संजय सर्राफ और अन्य श्याम भक्त पूरा सहयोग कर रहे हैं।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच! Lok Sabha Election में सभी 14 सीटें जीतने के लिए भाजपा की नई रणनीति