झामुमो सांसद Mahua Maji ने दिया बड़ा आश्वासन - हर समस्या का करूंगी सामना, जनसेवा ही उद्देश्य
0 1 min 3 mths

Ranchi Desk : झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी (Mahua Maji) ने कहा है कि वे आम जनता के हर सुख-दुख में साथ हैं। लोगों की हर परेशानी का समाधान करने के लिए वे हर संभव प्रयास करती रहेंगी। जनता की सहायता और सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है।

वे रांची शहरी क्षेत्र वार्ड-18 के अंतर्गत थड़पखना के 18ए, राधागोविंद स्ट्रीट, कॉन्वेंट स्ट्रीट, साउथ समाज स्ट्रीट और चुटिया के कृष्णपुरी रोड नंबर 1 और 2 में बने 5 बोरिंग, 8 टंकियों एवं चबूतरे का उद्घाटन करने के बाद अपने उद्गार व्यक्त कर रही थीं।

Mahua Maji Rajyasabha MP

बता दें कि इन क्षेत्रों में बने 5 बोरिंग, 8 टंकियों और चबूतरे का निर्माण झामुमो से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी की सांसद निधि से किया गया है। इस निर्माण कार्य के संपन्न होने के बाद सांसद डॉ. महुआ माजी को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया था।

डॉ. महुआ माजी ने किया बोरिंग, टंकियों और चबूतरे का उद्घाटन
डॉ. महुआ माजी ने किया बोरिंग, टंकियों और चबूतरे का उद्घाटन

इस मौके पर डॉ. महुआ माजी ने मुहल्ले वालों को आश्वस्त किया कि वे जनता की हर परेशानी में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में या भविष्य में होने वाली किसी भी समस्या अथवा कठिनाई में वे जनता के साथ डटकर उसका मुकाबला करेंगी और उस समस्या के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।

Mahua Maji News in Ranchi

इन बोरिंग, टंकियों और चबूतरे के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड 18 के पार्षद प्रत्याशी सोमवित माजी, मंटू पांडेय, रामशरण विश्वकर्मा, संध्या गुड़िया, रोमा सरकार, लीना वर्मा, रवि जयसवाल, नितेश गुप्ता, रंधीर वर्मा, विशाल गुप्ता, नरेश प्रसाद गुप्ता, ललिता, प्रियंका गुप्ता, पुष्पा देवी, शीला वर्मा, विमला देवी, मंजू देवी, उषा देवी, कंचन गुप्ता, श्वेता गुप्ता, मनोरमा गुप्ता और झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची महानगर के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों सहित अनेक सदस्य और मुहल्लेवासी मौजूद थे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – भोजपुरी स्टार Anjana Singh ने कड़ाके की ठंड में लगाई आग, आप भी हो जाएंगे मदहोश

Bhojpuri Sensation Anjana Singh – आज वाली रतिया जियान करबा का ऐ राजा!

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की बड़ी मांग! इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच!