राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बताया क्यों आवश्यक है Sports Competition, कही बड़ी बात
0 1 min 3 mths

Ranchi Desk : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि खेलकूद की प्रतिस्पर्धा (Sports Competition) में हिस्सा लेने से अनुशासन एवं आपसी समन्वय की भावना प्रबल होती है। वे होमगार्ड के सेंट्रल ट्रेनिंग सेंटर, रांची में आयोजित झारखंड गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।

प्रतियोगिता के उद्घाटने के मौके पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि हर कार्यक्षेत्र में अनुशासन एवं आपसी समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेलकूद की प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने से इसकी भावना प्रबल होती है।

Sports Competition in Ranchi

राज्यपाल ने कहा कि खेलकूद प्रतिस्पर्धा के प्रतिभागी जय एवं पराजय दोनों में समभाव की भावना रखते हैं। यह सभी के लिए आवश्यक है। इसी से अनुशासन झलकता है और आपसी समन्वय की भावना को बल मिलता है।

उन्होंने कहा कि यह भावना मनोबल को बढ़ाती है, जिससे प्रतिभागी अपने कार्यों को दक्षतापूर्वक और कुशलतापूर्वक संपन्न करने की दिशा में प्रेरित होते हैं।

Sports Competition Held in Ranchi

राज्यपाल ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी की स्थापना व्यापक उद्देश्य के साथ की गई थी। आज यह संगठन राज्य स्तर पर कानून-व्यवस्था के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर भी अपनी भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह आपातकालीन समय में भी सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड की सेवा में ढांचागत सुधार एवं सुविधा में बढ़ोतरी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Sports Competition in Homeguard Training Centre

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि अग्निशमन सेवा के लिए अग्निशमन सेवा अधिनियम की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है, जिससे भविष्य में इस सेवा में व्यापक सुधार हो सकेगा।

उन्होंने विश्वास प्रकट करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी खेल भावना का परिचय देंगे और इसी भावना के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन भी करेंगे।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


यह भी देखें: VIDEO – भोजपुरी स्टार Anjana Singh ने कड़ाके की ठंड में लगाई आग, आप भी हो जाएंगे मदहोश

Bhojpuri Sensation Anjana Singh – आज वाली रतिया जियान करबा का ऐ राजा!

क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की बड़ी मांग! इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच!