Pankaj Udhas - गजल के रास्ते दिल में उतरने वाले गजल सम्राट का निधन, बेटी नायाब ने की पुष्टि
0 1 min 2 mths

Bollywood Desk : मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। साथ ही गजल गायक पंकज उधास के चाहने वालों को भी झटका लगा है। उनका अंतिम संस्कार 27 फरवरी, 2024 (मंगलवार) को मुंबई में किया जाएगा।

बता दें कि मशहूर गजल गायक पंकज उधास पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। जानकारी मिली थी कि उन्हें कुछ महीने कैंसर का पता चला था और वे पिछले कुछ महीनों से किसी से मिल नहीं रहे थे।

Pankaj Udhas Death

गजल गायक पंकज उधास के निधन की पुष्टि खुद उनकी बेटी नायाब उधास ने की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह दुखद जानकारी देते हुए लिखा – ‘भारी दिल और बड़े दुख के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास का निधन हो गया है।’

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार 17 मई, 1951 को गुजरात के जेतपुर में जन्मे पंकज उधास का निधन 26 फरवरी, 2024 (सोमवार) को सुबह लगभग 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ। उनके निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई है।

Pankaj Udhas Passed Away

पंकज उधास के निधन की खबर सामने आने के बाद से हर कोई दुखी है। उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। अपनी गजलों के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले पंकज उधास का अचानक चला जाना लोगों को उदास कर गया है।

मशहूर गायक सोनू निगम ने पंकज उधास के निधन के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा है – ‘मेरे बचपन का महत्वपूर्ण हिस्सा आज खो गया है। श्री पंकज उधास जी, आप हमेशा याद आएंगे। आप नहीं रहे, यह देखकर मेरा दिल भर आया है। ओम शांति।’ लोकप्रिय गायक शंकर महादेवन ने भी पंकज उधास के निधन को संगीत जगत का बड़ा नुकसान बताया है।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने मणिपुर के राज्य सभा सांसद से की बड़ी मांग! इस अक्षय तृतीया Child Marriage की रोकथाम के लिए तैयार झारखंड सरकार Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच!