JSSC CGL पेपर लीक मामले को लेकर शिक्षक और छात्र बड़ी लड़ाई के मूड में, ट्विटर महा अभियान से देंगे चेतावनी
0 1 min 2 mths

Ranchi Desk : जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) की परीक्षा के दौरान पेपर लीक और इस मामले की सीबीआई जांच को लेकर छात्रों ने आंदोलन छेड़ दिया है। अब झारखंड के सभी शिक्षक और छात्र आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आने लगे हैं। इसे लेकर 29 फरवरी, 2024 (गुरुवार) को एक ट्विटर महा अभियान चलाने वाले हैं।

बता दें कि पिछले दिनों झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। इस कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसे लेकर राज्य के हजारों अभ्यर्थियों आंदोलन कर रहे हैं।

JSSC CGL Paper Leak

इस संबंध में एग्जाम अपडेट (Exam Update) के राजेश ओझा ने बताया कि यह महा ट्विटर अभियान जेएसएससी और सरकार को चेतावनी संदेश देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जेएसएससी के माध्यम से आगामी समस्त परीक्षाओं को कदाचार मुक्त करवाने, सीजीएल परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करवाने और समय पर परीक्षा करवाने की मांग को लेकर यह अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अब राज्य के सभी छात्र और शिक्षक आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं। इसके लिए चलाए जाने वाले ट्विटर महा अभियान में शिक्षक और छात्र हैशटैग #conduct_jssc_fair_exams और #नौकरी_नहीं_तो_बदलेंगे_झारखण्ड_सरकार के साथ ट्विट करेंगे।

JSSC CGL Exams Update

राजेश ओझा ने बताया कि यह ट्विटर महा अभियान 29 फरवरी, 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 10 लाख ट्विट का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में यह अभियान सरकार और जेएसएससी को चेतावनी संदेश के रूप में चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से सरकार और आयोग से मांग की जाएगी कि जल्द से जल्द सभी परीक्षाओं की तिथि प्रकाशित की जाए, JSSC CGL परीक्षा में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया जाए और एक साफ-सुथरी एजेंसी के माध्यम से परीक्षा का जल्द से जल्द आयोजन करवाया जाए।

JSSC CGL Paper Leak Investigation

एग्जाम अपडेट के राजेश ओझा ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से सरकार और जेएसएससी को स्पष्ट चेतावनी दी जा रही है। अगर सरकार राज्य के शिक्षकों और छात्रों की मांग पर ध्यान नहीं देती है या इन्हें पूरा करने में असफल रहती है, तो प्रदेश भर के छात्र एक विशाल राज्यव्यापी छात्र आंदोलन चलाएंगे। साथ ही आगामी चुनाव में इस सरकार का बहिष्कार भी किया जाएगा।

इस अभियान को सफल बनाने में Exams Fighters के निदेशक कुणाल प्रताप सिंह, Exam Update से राजेश ओझा, Study With Smriti से स्मृति ऐश्वर्य, Career Foundation से प्रकाश पोद्दार, Jharkhand Warrior से रौशन सिंह, उड़ान अकादमी से अरुण अग्रवाल, झार पाठशाला से रोहित सिंह, हमारा प्लेटफार्म से काजल मंडल, SVI से विशाल पाल, दुबे IAS एकेडमी, विनय आईएएस, सत्य नारायण शुक्ला आदि शिक्षकों ने अपना समर्थन दिया है।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Journalist Council Of India ने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए तेज की मांग Journalist Protection Act बनाने को लेकर तेज हुआ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन Land Scam के इस आरोपी की अचानक हो गई मौत, लगा था बड़ा आरोप! Suspicious Object के मिलते ही उड़ गए पुलिस के भी होश, संभाला मोर्चा! Health Check Up कैंप में उमड़ी लोगों की भीड़, करवाई स्वास्थ्य की मुफ्त जांच! Lok Sabha Election में सभी 14 सीटें जीतने के लिए भाजपा की नई रणनीति NSUI Jharkhand ने हादसे के शिकार ताइक्वांडो खिलाड़ी को कैसे दी मदद!