Lions Club रांची ने सेवा कार्यों की कड़ी में इनके बीच किया भोजन वितरण
0 1 min 9 mths

Ranchi News : लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल (Lions Club) के बैनर तले 3 अगस्त (शनिवार) को सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के बीच भोजन वितरण कर सेवा कार्य किया गया। क्लब की ओर से इस इलाके के अन्य असहाय और निर्धन लोगों को भी भोजन कराया गया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल के अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा सदर अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के साथ ही आसपास के असहाय और निर्धन लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया।

Lions Club Of Ranchi Global

इस मौके पर झारखंड चैंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने लायंस क्लब के पदाधिकारियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण की सेवा है। जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण करना सराहनीय प्रयास है।

उन्होंने लायंस क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सभी लोगों को इस प्रयास का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्लब लगातार सेवा का कार्य करता आ रहा है। उन्होंने फ़ूड फॉर हंगर के परमानेंट प्रोजेक्ट करने के लिए विशेष धन्यवाद दिया।

Lions Club Of Ranchi News

लायंस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा और चार्टर प्रेसिडेंट शैलेष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लब के इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में शनिवार को लगभग 500 लोगों बीच भोजन का वितरण किया गया है। हमारा यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में होगा। साथ ही उन्होंने व्यवस्था में सहयोग के लिए अस्पताल प्रबंधन और इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए क्लब के सदस्यों और समाजसेवियों के प्रति आभार जताया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, सचिव मनोज मिश्रा, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, पूर्व जिलापाल कमल जैन, ज़ोनल चेयरमैन रतन अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन प्रमोद श्रीवास्तव, आरओ अल्तमश आलम व अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

-अनुवादक खबर ब्यूरो


क्या आप कम खर्च में एक शानदार वेबसाइट चाहते हैं? तो यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India-China Border Dispute पर राहुल गांधी के बयान से बिफरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Prashant Kishor ने 15वें दिन केला खाकर और जूस पीकर तोड़ा अपना अनशन भारत ने SpaDeX Mission के साथ अंतरिक्ष में लगा दी एक और बड़ी छलांग! इंडिया फॉर चिल्ड्रेन ने Child Rights पर काम करके पाया शानदार सम्मान! Adivasi Ho Samaj के सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर को लेकर बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए ECRKU करता रहेगा संघर्ष Jharkhand RJD कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में इन्हें किया गया याद